विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

अमेरिका : घटिया स्तर पर पहुंची ट्रंप, क्रूज की 'जंग', एक-दूसरे की बीवियों को बना रहे निशाना

अमेरिका : घटिया स्तर पर पहुंची ट्रंप, क्रूज की 'जंग', एक-दूसरे की बीवियों को बना रहे निशाना
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप और पार्टी के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज के बीच सियासी जंग घटिया स्तर तक गिर चुकी है और दोनों एक-दूसरे की पत्नियों को निशाना बना रहे हैं। अमेरिका की राजनीति में इस तरह की चीजें दुर्लभ दिखती हैं।

व्हाइट हाउस के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ के घृणास्पद चरण में पहुंचने के बीच टेक्सास से सीनेटर क्रूज ने विस्कोंसिन में संवाददाताओं से कहा, 'मुझे परेशान करना आसान नहीं है । मैं आम तौर पर गुस्से में नहीं आता हूं । लेकिन आप मेरी पत्नी को निशाना बनाते हैं, मेरे बच्चों को निशाना बनाते हैं, और इस तरह की चीजें हर बार करते हैं।'

क्रूज बोले- डोनाल्ड, तुम सिसकते हुए कायर हो
रीयल एस्टेट कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप द्वारा क्रूज की पत्नी हीदी पर सिलसिलेवार हमले किए जाने के चंद घंटे बाद नाराज क्रूज ने कहा, 'डोनाल्ड, तुम सिसकते हुए कायर हो। मेहरबानी कर हीदी को तो बख्श दो।' इससे पहले ट्रंप ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर अपनी पत्नी एवं पूर्व मॉडल मेलेनिया तथा क्रूज की पत्नी हीदी की तुलना करते हुए कहा, 'एक तस्वीर की कीमत एक हजार शब्दों की होती है।' ट्रंप ने संभवत: यह कहना चाहा कि क्रूज की पत्नी सुंदर नहीं है। क्रूज ने जवाब में कहा, 'डोनाल्ड, जो असली पुरुष होते हैं, वे महिलाओं पर हमला नहीं करते। तुम्हारी पत्नी सुंदर है, और हीदी मेरे जीवन का प्रेम है।'

क्रूज के खेमे की ओर से हुई थी शुरुआत
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब क्रूज का प्रचार करने वाली राजनीतिक मामलों की एक समिति ने ट्रंप की पत्नी मेलानिया की निर्वस्त्र तस्वीर के साथ एक विज्ञापन दिया। गुस्से में आए ट्रंप ने कहा कि वह क्रूज की पत्नी का भेद खोल देंगे। क्रूज ने हालांकि विज्ञापन के पीछे अपनी किसी भूमिका से इनकार किया। कज ने कहा, ‘‘डोनाल्ड यदि तुम हीदी पर हमला करने की कोशिश करोगे तो तुम उससे भी अधिक कायर कहलाओगे जितना कि मैं सोचता था।'

फिलहाल दावेदारी में क्रूज से आगे हैं ट्रंप
राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ में ट्रंप फिलहाल आगे चल रहे हैं। उन्हें पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए आवश्यक 1,237 प्रतिनिधियों की संख्या तक पहुंचने के लिए 500 से कम प्रतिनिधियों की और आवश्यकता है। क्रूज इस मामले में ट्रंप से पीछे हैं, लेकिन वह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शेष प्राइमरी में जीत दर्ज कर वह इस कमी को पूरा कर लेंगे ।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, राष्ट्रपति पद चुनाव, रिपब्लिकन, डोनाल्ड ट्रंप, टेड क्रूज, पत्नियां, Donald Trump, Republican, US, Ted Cruz, Presidential Nominee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com