विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र को बताया ऐसा ‘क्लब’, जहां लोग 'गप हांकने और अच्छा समय बिताने आते हैं'

ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र को बताया ऐसा ‘क्लब’, जहां लोग 'गप हांकने और अच्छा समय बिताने आते हैं'
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो साभार : एएफपी)
वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र पर निशाना साधते हुए उसे ‘ऐसा क्लब बताया जहां लोग मिलने-जुलने, बातचीत करने और अच्छा समय बिताने आते हैं.’ ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘संयुक्त राष्ट्र में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन फिलहाल यह केवल एक ऐसा क्लब बनकर रह गया है जहां लोग मिलने जुलने, गप हांकने और अच्छा समय बिताने आते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’
ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस फैसले के बाद आई है, जिसमें उन्होंने वेस्ट बैंक तथा येरूशलम के कुछ हिस्सों में इस्राइल की अवैध बस्तियों पर संरा सुरक्षा परिषद के निंदा प्रस्ताव पर मतविभाजन में शामिल नहीं होने का निश्चय किया है. मतविभाजन में शामिल नहीं होना नीति में उस ऐतिहासिक परिवर्तन का संकेत देता है, जिसमें प्रस्ताव पारित होने को मंजूरी मिल जाती है.

मतविभाजन से पहले ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर अमेरिका से कहा था कि वह प्रस्ताव पर अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल करें. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक ट्रंप का ट्वीट इस बात का संकेत है कि ‘पदभार संभालने के बाद संभवत: वह पश्चिमी एशिया के प्रति 71 वर्ष से भी ज्यादा पुराने संस्थान के रूख को चुनौती देंगे.’ ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि 20 जनवरी के बाद संरा में बहुत कुछ बदलाव महसूस होगा. ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर निक्की हेली को संरा में अमेरिका की राजदूत नियुक्त किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप, संयुक्त राष्ट्र, क्लब, America, President, Donald Trump, United Nations, Club