विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

ट्रंप प्रशासन ने 15,000 अतिरिक्त एच2बी वीजा देने की घोषणा की

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला इस आकलन के बाद किया है कि अमेरिकी कंपनियों की जरूरत को सिर्फ अमेरिकी कर्मचारियों से पूरा नहीं किया जा सकता है.

ट्रंप प्रशासन ने 15,000 अतिरिक्त एच2बी वीजा देने की घोषणा की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका ने कम वेतन वाले विदेशी कामगारों के लिए एकबारगी 15,000 अतिरिक्त एच2बी वीजा देने की घोषणा की है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला इस आकलन के बाद किया है कि अमेरिकी कंपनियों की जरूरत को सिर्फ अमेरिकी कर्मचारियों से पूरा नहीं किया जा सकता है. ट्रंप प्रशासन की दलील है कि यह कदम अमेरिकी कंपनियों के बेहतर हित में उठाया गया है.
यह भी पढ़ें
ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले भारतीयों की वेटिंग लिस्ट 12 साल

अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा विभाग ने सोमवार को कहा कि अस्थायी गैर कृषि श्रमिकों की कमी की वजह से अमेरिकी कंपनियों को काफी नुकसान का अंदेशा था.

वीडियो

अब ये कंपनियां 15,000 अतिरिक्त अस्थायी गैर कृषि कर्मचारियों की एच-2बी कार्यक्रम के तहत नियुक्ति कर सकेंगी. उल्लेखनीय है कि अमेरिका अभी अपनी एच-1बी वीजा नीति की समीक्षा कर रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com