विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

इराक के बाजार में ट्रक बम विस्फोट में 54 लोगों की मौत, 86 घायल

इराक के बाजार में ट्रक बम विस्फोट में 54 लोगों की मौत, 86 घायल
बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद के एक लोकप्रिय बाजार में गुरुवार सुबह हुए एक भीषण ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई।

दो इराकी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के भीड़भाड़ वाले सदर सिटी के पड़ोस में जमीला बाजार में सुबह ट्रक में विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि इस हमले में 86 लोग घायल हुए हैं।

अस्पताल के तीन अधिकारियों ने हताहत लोगों की संख्या के बारे में पुष्टि की है। सभी अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे।

तत्काल किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी आम तौर पर सदर सिटी जैसे शिया क्षेत्रों को निशाना बनाते रहे हैं और उनका लक्ष्य शिया बहुल सरकार को एक संदेश देने का रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बगदाद, बगदाद में आतंकी हमला, इराक, ट्रक बम हमला, Baghdad, Baghdad Terror Attack, Iraq, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Hindi News