
इराक की राजधानी बगदाद के एक लोकप्रिय बाजार में गुरुवार सुबह हुए एक भीषण ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
दो इराकी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के भीड़भाड़ वाले सदर सिटी के पड़ोस में जमीला बाजार में सुबह ट्रक में विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि इस हमले में 86 लोग घायल हुए हैं।
अस्पताल के तीन अधिकारियों ने हताहत लोगों की संख्या के बारे में पुष्टि की है। सभी अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
तत्काल किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी आम तौर पर सदर सिटी जैसे शिया क्षेत्रों को निशाना बनाते रहे हैं और उनका लक्ष्य शिया बहुल सरकार को एक संदेश देने का रहा है।