विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2016

चीन के फुजियान में तूफान नेपारतक से 69 की मौत, छह लापता

चीन के फुजियान में तूफान नेपारतक से 69 की मौत, छह लापता
चीन में आए तूफान की वजह से 69 लोगों की मौत हो चुकी है... (AFP)
फुझू: चीन के फुजियान प्रांत में गुरुवार शाम तक तूफान नेपारतक से 69 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लापता हो गए।

प्रांतीय प्रशासन के मुताबिक, तूफान से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र मिनकिंग काउंटी में 60 लोगों की मौत हुई है। प्रांत के छह शहरों में बाढ़ आ गई है। कुल 506,700 लोगों को बचाया जा चुका है।

तूफान से अब तक प्रांत में 10 अरब युआन (1.5 अरब डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे 19,510 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली फसलें बर्बाद हुई हैं और 233 कारखानों को उत्पादन बंद करना पड़ा है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, चीन में तूफान, नेपारतक तूफान, China, Nepartak, Tropical Storm