विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2015

ताइवान में एक विमान नदी में गिरा, बारह लोगों की मौत, राहत और बचावकार्य जारी

ताइपे:

बेहद कम ऊंचाई पर उड़ रहा एक यात्री विमान आज ताइवान की राजधानी ताइपे के बाहरी हिस्से में सड़क के पुल से टकराकर एक नदी में गिर गया। विमान में सवार 58 लोगों में से 15 के मारे जाने की पुष्टि हुई है। दर्जनों यात्री उसके अंदर फंसे हैं। कुछ ही महीने के भीतर दुर्घटनाग्रस्त होने वाला यह ट्रांसएशिया एयरवेज का दूसरा विमान था। पिछले साल जुलाई में घरेलू उड़ान पर निकला ट्रांसएशिया का एक अन्य विमान तूफान के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे 48 लोग मारे गए थे। आज हुई दुर्घटना के वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि ट्रांसएशिया एटीआर 72-600 टबरेप्रॉप विमान पुल से टकरा गया और नदी में गिर गया।



दमकल सेवा के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि जब बचावकर्मी ताइपे के ठीक उत्तर में बहने वाली नदी में दुर्घटनास्थल तक पहुंचे तो कम से कम तीन लोगों में ‘जीवन के कोई संकेत नहीं मिल रहे थे।’ नेशनल फायर एजेंसी के अधिकारी लिन कुआन-चेंग ने कहा, तीन लोगों को जब निकाला गया, तब उनके दिल धड़क नहीं रहे थे और जीवन के अन्य संकेत भी उनमें नहीं दिख रहे थे।’’ टेलीविजन की एक खबर में कहा गया कि जीई235 विमान की दुर्घटना में लगभग 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि राष्ट्रीय आपात अभियान केंद्र ने अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। खबरों के अनुसार, विमान के भीतरी हिस्से में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए एक बड़ा अभियान जारी है, जिसमें सेना के जवान भी लगे हैं। अब तक 17 लोगों को बचाया जा सका है।

टीवी पर दिखाया गया है कि बचावकर्मी मलबे के पास खड़े हैं और रस्सियों की मदद से विमान से यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। दो बच्चों सहित जिन लोगों को बचाया गया, उन्हें छोटी नौकाओं में बिठा कर किनारे लाया गया। इसके बाद इनमें से कुछ लोगों को स्ट्रेचर पर डाला गया। सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। उड्डयन अधिकारियों ने बताया कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद नियंत्रण टावर से संपर्क खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि विमान में 58 लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोग चालक दल के सदस्य थे।

मौके पर मौजूद एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि आठ बचाव नौकाएं, 15 से अधिक एंबुलेंस और लगभग 100 सैनिक बचाव अभियान में जुटे हैं।

विमान का मलबा अभी भी नदी के बीचोंबीच है और इसके आसपास नौकाएं हैं। यह दुर्घटना विमान के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हुई थी। विमान ताइपे के सोंगशान हवाईअड्डे से किनमेन द्वीप की ओर जा रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ताइवान, ट्रांसएशिया विमान, विमान दुर्घटनाग्रस्त, Transasia Airways, Plane Crash, Taipei Flight Crash, Transasia Crash