विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2016

ब्राजील में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 19 लोगों की मौत : अधिकारी

ब्राजील में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 19 लोगों की मौत : अधिकारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
साओ पाउलो: ब्राजील के साओ पाउलो में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 19 लोगों की मौत हो गई। यह बाढ़ ऐसे समय पर आई है जब यहां दो वर्ष तक पड़े सूखे के कारण पानी की भारी कमी हो गई थी और मेट्रोपोलिस में दो करोड़ लोग प्रभावित हुए।

बचाव सेवा ने अपने आधिकारिक अकाउंट में बताया कि भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन में शुक्रवार को 17 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग बाढ़ के पानी में डूब गए। टीवी पर दिखाई गई फुटेज में मकान और कारें पानी में डूबी नजर आ रही हैं।

बचावकर्मी नाव के सहारे बाढ़ के पानी में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। बारिश के कारण साओ पाउलो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में छह घंटे तक विमान सेवाएं बाधित रहीं। यात्री रेल नेटवर्क भी बंद कर दिया गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्राजील, मूसलाधार बारिश, लोगों की मौत, Brazil, Torrential Rains, Deaths
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com