विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर के पूर्व सहायक ने इराक युद्ध को बताया गैरकानूनी

ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर के पूर्व सहायक ने इराक युद्ध को बताया गैरकानूनी
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर (फाइल फोटो)।
लंदन: इराक युद्ध में ब्रिटेन के शामिल होने के दौरान देश के प्रधानमंत्री रहे टोनी ब्लेयर के एक सहायक का मानना है कि यह युद्ध गैरकानूनी था। गौरतलब है कि एक बहुप्रतीक्षित ‘‘शिलकॉट रिपोर्ट’’ में इराक युद्ध में ब्रिटेन की भूमिका के खिलाफ टिप्पणी की गई है। यह रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई है।

वर्ष 2003 में जब ब्रिटेन ने अमेरिका के नेतृत्व में इराक के खिलाफ युद्ध में हिस्सा लिया, तब की लेबर सरकार में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले जॉन प्रेस्कॉट ने ‘‘संडे मिरर’’ अखबार में प्रकाशित एक लेख में कहा है कि इराक युद्ध गैरकानूनी था।

अंतिम उपाय नहीं था युद्ध
इराक युद्ध को लेकर हुई एक जांच की शिलकॉट रिपोर्ट में जंग में शामिल होने के तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के फैसले को दोषपूर्ण ठहराते हुए कहा गया है कि साल 2003 में इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन को अपदस्थ करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व में हुए हमले में ब्रिटेन का शामिल होना अंतिम उपाय नहीं था और यह दोषपूर्ण खुफिया जानकारी पर आधारित था।

हमले से 8 महीने पहले टोनी ने बुश को लिखा था पत्र
साल 2009 में शुरू की गई आधिकारिक जांच के अध्यक्ष जॉन शिलकॉट ने कहा कि ब्रिटेन ने इराक पर हमले में शामिल होने से पहले सभी शांतिपूर्ण विकल्पों को नहीं तलाशा था। शिलकॉट की जांच रिपोर्ट में कहा गया कि ब्लेयर ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश को हमले से आठ महीने पहले एक संदेश भेजा था, जिसमें लिखा था, ‘‘जो भी हो, मैं आपके साथ रहूंगा।’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टोनी ब्लेयर, इराक युद्ध, इराक युद्ध जांच समिति, शिलकॉट रिपोर्ट, जॉन प्रेस्कॉट, Iraq War, Iraq War Inquiry Committee, Tony Blair And Iraq War, Tony Blair, जॉर्ज बुश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com