वाशिंगटन:
टाइम पत्रिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके ऐतिहासिक पुनर्निर्वाचन पर वर्ष की विशिष्ट शख्सियत चुना है। पत्रिका के अनुसार ओबामा ने अपनी कमजोरियों को अवसर में बदला एवं संघ को और बेहद कठिन परिस्थितियों में अधिक पूर्ण संघ बनाने का आह्वान किया।
ओबामा ने पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी और वैज्ञानिक फेबियोला गियानोट्टी को पीछे छोड़कर यह सम्मान हासिल किया। इससे पहले टाइम ने 2008 में ओबामा को इस सम्मान के लिए चुना था।
पत्रिका के सम्पादक रिक स्टेनजेल ने टीवी चैनल एनबीसी पर कहा, "वह मूलत: नए अमेरिका जिसमें नई संस्कृति, नई जनांकीकी के लेखक एवं लाभार्थी हैं। वह अब इसके प्रतीक हैं।"
रिक ने कहा, "उन्होंने तब दोबारा चुनाव जीता जब 70 सालों में उच्चतर स्तर पर बेरोजगारी दर थी। वह पहले डेमोक्रेट हैं जिन्होंने लगातार दो बार चुनाव 50 फीसदी से अधिक मतों को प्राप्त कर जीता है। फ्रैंकलिन रुजवेल्ट के बाद हमने ऐसा नहीं देखा है।"
पत्रिका ने कहा, "उनके पुनर्निर्वाचन का अर्थ है कि ओबामा प्रभाव अल्पकालिक नहीं था। यह चुनाव प्रचार के नए तरीकों और नए चेहरों में देखा जा सकता था जो घंटों मतदान के लिए पंक्तियों में खड़े थे। अमेरिका ने इस वर्ष चर्चा के बाद निर्णय लिया है कि इतिहास में ओबामा का कार्यकाल अनायास सफलता के तौर पर दर्ज नहीं हो।"
ओबामा ने पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी और वैज्ञानिक फेबियोला गियानोट्टी को पीछे छोड़कर यह सम्मान हासिल किया। इससे पहले टाइम ने 2008 में ओबामा को इस सम्मान के लिए चुना था।
पत्रिका के सम्पादक रिक स्टेनजेल ने टीवी चैनल एनबीसी पर कहा, "वह मूलत: नए अमेरिका जिसमें नई संस्कृति, नई जनांकीकी के लेखक एवं लाभार्थी हैं। वह अब इसके प्रतीक हैं।"
रिक ने कहा, "उन्होंने तब दोबारा चुनाव जीता जब 70 सालों में उच्चतर स्तर पर बेरोजगारी दर थी। वह पहले डेमोक्रेट हैं जिन्होंने लगातार दो बार चुनाव 50 फीसदी से अधिक मतों को प्राप्त कर जीता है। फ्रैंकलिन रुजवेल्ट के बाद हमने ऐसा नहीं देखा है।"
पत्रिका ने कहा, "उनके पुनर्निर्वाचन का अर्थ है कि ओबामा प्रभाव अल्पकालिक नहीं था। यह चुनाव प्रचार के नए तरीकों और नए चेहरों में देखा जा सकता था जो घंटों मतदान के लिए पंक्तियों में खड़े थे। अमेरिका ने इस वर्ष चर्चा के बाद निर्णय लिया है कि इतिहास में ओबामा का कार्यकाल अनायास सफलता के तौर पर दर्ज नहीं हो।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं