विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2014

न्यूयॉर्क में दो इमारतें गिरीं, तीन की मौत और 20 लोग घायल

न्यूयॉर्क में दो इमारतें गिरीं, तीन की मौत और 20 लोग घायल
फोटो : न्यूयॉर्क टाइम्स
न्यूयॉर्क:

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के निकट ईस्ट हारलेम में बुधवार को शक्तिशाली विस्फोट के बाद दो इमारतें ढह गईं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों में धुआं भर गया।

दमकल विभाग ने बताया कि धमाका स्थानीय समयानुसार करीब नौ बजे हुआ। यह इमारत पार्क एवेन्यू में स्थित है।

अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। विस्फोट के बाद कई लोग लापता भी हैं।

राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस धमाके के बारे में सूचित किया गया है और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, इमारतों में रहने वालों ने विस्फोट के पहले गैस लीक होने के बारे में शिकायत की थी।

समाचार चैनल सीएनएन ने खबर दी है कि विस्फोट गैस लीक होने के कारण हुआ होगा। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस विस्फोट को आतंकवाद से जोड़ने से खारिज कर दिया है।

न्यूयॉर्क शहर के अधिकारियों का कहना है कि धमाके में दो इमारतें पूरी तरह ढह गईं। विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है।

इससे पहले खबर आई थी कि विस्फोट में 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटनास्थल के निकट एक रेल लाइन है, जो न्यूयॉर्क शहर को उपनगरीय इलाकों से जोड़ती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूयॉर्क में धमाका, न्यूयॉर्क में आग, Blast In New York, Fire In New York
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com