विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2012

सुनामी का खतरा बहुत कम : विशेषज्ञ

लंदन: विशेषज्ञों का कहना है कि इंडोनेशिया में बुधवार को आए भूकम्प से सुनामी का खतरा बहुत कम है।

'बीबीसी' के अनुसार, अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण से जुड़े ब्रश प्रेसग्रेव ने कहा कि भूकम्प की प्रकृति को देखते हुए नहीं लगता कि इससे सुनामी का खतरा होगा।

उन्होंने बताया कि पृथ्वी क्षतिज दिशा में घूमती है, न कि ऊध्र्वाकार दिशा और इसलिए सुनामी का खतरा कम है। इसकी आशंका हालांकि पूरी तरह खारिज नहीं की जा सकती।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने शुरुआती रिपोर्ट में इंडोनेशिया में भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.9 बताई थी, जबकि बाद में 8.6 बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com