विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों लोग

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों लोग
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ही (फाइल फोटो)
सोल: दक्षिण कोरिया में सियासी स्कैंडल के सामने आने के बाद शनिवार को राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ही के इस्तीफे की मांग करते हुए हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. आरोप है कि पार्क ने अपने एक करीबी को पर्दे के पीछे से सत्ता का दुरुपयोग करने दिया. इस मामले को लेकर वह विरोधियों के निशाने पर हैं.

उनके इस्तीफे की मांग करते हुए राजधानी सोल में करीब 2,60,000 लोग सड़कों पर उतरे. प्रदर्शन के आयोजकों का कहना है कि इसमें करीब 10 लाख लोग शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के मुख्य कार्यालय 'ब्लू हाउस' के निकट मार्च भी निकाला. प्रदर्शनकारी 'पार्क ग्वेन हे इस्तीफा दो' का नारा लगा रहे थे.

प्रदर्शन में शामिल बाए डोंग सान नामक एक व्यक्ति ने कहा, 'इस सरकार ने कामगारों की जिंदगी को बदतर बना दिया है. मैं यहां लोगों के साथ नारेबाजी करके बेहतर महसूस कर रहा हूं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कोरिया, सोल, सियोल, पार्क ग्वेन हे, कोरियाई राष्ट्रपति, South Korea, Seoul, Park Geun-Hye, Korean President
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com