दुनिया भर में हजारों ट्विटर यूजर्स की सेवाएं हुईं बाधित

दुनिया भर में हजारों ट्विटर उपयोगकर्ता की सेवा बाधित होने की खबर आ रही है. हजारों लोगों ने ट्विटर सेवा बाधित होने की जानकारी दी है. तकनीकी बाधाओं के चलते ट्विटर में यह समस्या आई है. इसका सबसे ज्यादा असर यूएस और यूके में देखा जा रहा है. 

दुनिया भर में हजारों ट्विटर यूजर्स की सेवाएं हुईं बाधित

दुनिया भर के हजारों ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने आज सेवा बाधित होने की सूचना दी है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दुनिया भर में हजारों ट्विटर उपयोगकर्ता  (twitter users) की सेवा बाधित होने की खबर आ रही है. हजारों लोगों ने ट्विटर सेवा बाधित (Twitter service interrupted) होने की जानकारी दी है. तकनीकी बाधाओं के चलते ट्विटर में यह समस्या आई है. इसका सबसे ज्यादा असर यूएस और यूके में देखा जा रहा है.

तकनीकी डाटा ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडेटेक्टर पर ने ट्विटर के बारे में एक डेटा शो किया है. जिसके हवाले से "द गार्जियन" की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. तकनीकी कारणों के चलते पहले भी ट्विटर में अल्पकालिक सेवा बाधिक जैसे समस्यां आईं हैं, जिनको समय रहते सुधार लिया गया. 

ये भी पढ़ें: 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"दिल्ली कोर्ट में जुबैर की जमानत पर सुनवाई, शुक्रवार को आएगा फैसला