अगर आपको अलग-अलग जगहों पर घूमना और पार्टी करना पसंद है तो यूके की एक कपंनी को आपकी ही तलाश है. यह कंपनी आपको घूमने और पार्टियों में जाने के लिए सालाना 16 लाख रुपये देगी. इसके साथ ही आपकी यात्राओं और रहने का खर्चा भी उठाएगी. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूके की कंपनी GoHen प्रोफेशनल हेन पार्टी टेस्टर की तलाश कर रही है. इस जॉब के लिए कंपनी किसी ऐसे शख्स की तलाश कर रही है जो दुनियाभर में घूम सके, अलग-अलग होटल्स, क्लब्स में जाए और ब्राइड्स के लिए पार्टीज के बेस्ट आइडिया ढूंढे.
इसके साथ ही यह शख्स दुल्हनों की पार्टी प्लान करने में मदद करे और उनके स्पेशल डे को और स्पेशल बनाने का काम करे. साथ ही इस जॉब का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि आपको यहां अप्लाई करने के लिए किसी प्रोफेशनल डिग्री की जरूरत नहीं है. हालांकि, कंपनी किसी ऐसे शख्स की तलाश में है जिसे पार्टी करने में मजा आता हो, एडवेंचर पसंद हो और ईवेंट मेनेजमेंट का एक्सपीरियंस हो.
इस बारे में बात करते हुए GoHen के डॉयरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स स्टीव रोडी ने कहा, ''हम इस इंडस्ट्री में दुल्हन के लिए बेस्ट पार्टी रखने की अपनी क्षमता पर गर्व करते हैं. इसलिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम अपने उच्च मानकों को इसी तरह पूरा करते रहें, इसके लिए हमें ऐसे अनुभवी पार्टी-गोअर की जरूरत है जो हमारी बताई हुई डेस्टिनेशन पर जाए और हेन पार्टी में शामिल होकर उसकी एक-एक एक्टिविटी को टेस्ट करे, साथ ही लोकल पार्टी टेस्ट को भी समझे ताकि हम आगे बने रहें.''.
इस जॉब के लिए कंपनी सालान 17,000 पाउंड (15.7 लाख) की सैलरी दे रही है. इसके साथ ही कंपनी शख्स के सभी खर्चे भी उठाएगी. अगर आपको लगता है कि आप इस जॉब के लिए बेस्ट हैं तो यहां क्लिक करें. फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 28 फरवीर 2020 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं