विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2015

ब्रिटेन के इस पुलिसवाले और पीएम नरेंद्र मोदी में काफी कुछ है एक-समान

ब्रिटेन के इस पुलिसवाले और पीएम नरेंद्र मोदी में काफी कुछ है एक-समान
लंदन: ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंदन पहुंचने के साथ ही इस ब्रिटिश पुलिस वाले की खुशी छुपाए नहीं छुप रही। ऐसा हर रोज नहीं होता कि आपके जन्मस्थान से कोई मशहूर नेता राजकीय यात्रा पर आए।

विशाल गोसाईं पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात के रहने वाले हैं। वह कहते हैं कि पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेट्रोपोलिटन पुलिस ने उनसे खास गुजारिश की है। इस वजह यह है कि वह गुजराती बोलते हैं, जो कि पीएम मोदी की मातृभाषा है।

काले रंग की वर्दी पहने और सीने पर दोनों देशों का झंडा लगाए गोसाईं कहते हैं, 'मुझे बहुत, बुहत अच्छा लग रहा है... यह बेहद अच्छा समारोह है।' उसने एनडीटीवी को बताया, 'मुझे यहां इसलिए बुलाया गया कि मैं (पीएम) मोदी के समर्थकों से गुजराती में बात कर सकूं। उन्होंने साथ ही बताया कि उनके परिवार वाले भी इसे लेकर काफी उत्सुक हैं।

विशाल कहते हैं कि वह वेम्बले स्टेडियम में भी मौजूद रहेंगे, जहां पीएम मोदी शुक्रवार को भारतीय समुदाय के करीब 60,000 लोगों को संबोधित करने वाले हैं। जब हमने उनसे पूछा कि अगर उन्हें मौका मिला, तो वह प्रधानमंत्री से क्या कुछ कहेंगे, इसके जवाब में वह कहते हैं, 'मैं एक भारतीय हूं, मैं लंदन में रहता हूं, मुझे भारतीय होने का बेहद गर्व हैं। जय बजरंग बली।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com