रासायनिक हथियार निवारक संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को बताया कि सीरिया से रासायनिक हथियारों को तीसरा जहाज सोमवार को रवाना हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ओपीसीडब्ल्यू के हेग मुख्यालय से जारी बयान के हवाले से बताया कि सामग्री नार्वे के वाणिज्यिक जहाज में हैं, जिसकी सुरक्षा में चीन, डेनमार्क, नार्वे और रूस के नौसेना अनुरक्षक तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नौसेना अनुरक्षण में भागीदारी कर रहा है और फिनलैंड ने डेनिश पोत को विशेषज्ञ उपलब्ध कराए हैं।
पिछले साल अगस्त में सरीन गैस के कथित प्रयोग से सीरिया में हुई हजारों लोगों की मौत के बाद सीरिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद से अपने रासायनिक हथियार खत्म करने का संकल्प लेते हुए ओपीसीडब्लयू में शामिल होने की घोषणा की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं