विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2017

ब्रिटेन : पीएम टेरीजा ने नई कैबिनेट पेश की, डेमियन ग्रीन को 'डिप्टी' नियुक्त किया

अपनी पार्टी के लिए हताशाजनक रहे चुनाव नतीजों से एक त्रिशंकु संसद उभरने के बाद टेरीजा मे ने अपनी नई कैबिनेट पेश की.

ब्रिटेन : पीएम टेरीजा ने नई कैबिनेट पेश की, डेमियन ग्रीन को 'डिप्टी' नियुक्त किया
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे (फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने अपने करीबी सहयोगी और लंबे समय से मित्र रहे डेमियन ग्रीन को अपना प्रथम 'सेक्रेटरी ऑफ स्टेट' नियुक्त किया. अपनी पार्टी के लिए हताशाजनक रहे चुनाव नतीजों से एक त्रिशंकु संसद उभरने के बाद उन्होंने अपनी नई कैबिनेट पेश की. उन्हें एक अल्पमत सरकार बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. ग्रीन की इस पद पर नियुक्ति को कैबिनेट में वरिष्ठता के आधार पर उप प्रधानमंत्री के रूप में देखा जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की थी कि उनकी कैबिनेट के पांच शीर्ष पदों में कोई बदलाव नहीं होगा, जिनमें वित्त मंत्री के रूप में फिलिप हामोंद, गृह मंत्री अंबर रड, विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन, ब्रेक्जिट मंत्री डेविड डेविस और रक्षा मंत्री माइकल फालन शामिल हैं. मे और ग्रीन एक दूसरे को ऑक्सफोर्ड में 1970 के दशक में छात्र रहने के समय से जानते हैं. ग्रीन को मे के करीबी सहयोगियों में एक माना जाता है.

कैबिनेट में नई नियुक्तियों को टेरीजा मे के द्वारा अपने इर्द-गिर्द कई सहयोगियों को रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, 8 जून के आम चुनाव मे कंजरवेटिव पार्टी को मिली शिकस्त के बाद मे के खिलाफ बगावत की आशंका जताई जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com