यंगून:
म्यांमार की संसद ने शुक्रवार को सेना के पूर्व जनरल थेइन सेइन को देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया। थेइन को एक मंत्रिमंडल का चुनाव करने और एक शक्तिशाली नई सुरक्षा परिषद का नेतृत्व करने का अधिकार दिया गया है। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक सेइन (65) म्यांमार में सैन्य समर्थित 'यूनियन सॉलिडरिटी डेवलेपमेंट एसोसिएशन' (यूएसडीपी) के अध्यक्ष भी हैं। ज्ञात हो कि म्यांमार में पिछले 20 वर्षों में गत सात नवम्बर को चुनाव हुए। इन चुनावों में यूएसडीपी ने 77 प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज की। सरकारी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति पद के दो और प्रतिद्वंद्वियों पूर्व जनरल टिन आंग मिंट ऊ और साई मौक खाम को उप राष्ट्रपति बनाया गया है। ये दोनों भी यूएसडीपी के सदस्य हैं। सेइन को म्यांमार के सैन्य प्रशासन के प्रमुख थान श्वे का करीबी माना जाता है। सेइन को अगले मंत्रिमंडल का चयन करने का अधिकार दिया गया है। संसद इस मंत्रिमंडल को अपनी मंजूरी देगी। इसके अलावा उन्हें शक्तिशाली राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करनी है। उल्लेखनीय है कि सरकार और सेना दोनों पर इस नई संस्था का असीमित अधिकार होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं