विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2019

थाईलैंड में तूफान 'पाबुक' की दस्तक, भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ा

थाईलैंड के मौसम विज्ञान विभाग की नवीनतम घोषणा के अनुसार, तूफान 'पाबुक' उम्मीद से अधिक तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह दोपहर 12.45 बजे 75 किमी प्रति घंटा की तेज हवाओं के साथ नखोन सी थम्मारात पर पहुंच गया है.

थाईलैंड में तूफान 'पाबुक' की दस्तक, भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ा
थाईलैंड में तूफान 'पाबुक' की दस्तक
नई दिल्ली:

थाईलैंड के नखोन सी थम्मारात प्रांत में तूफान 'पाबुक' ने दस्तक दे दी. तूफान के मद्देनजर पहले ही लगभग 7,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. आपदा रोकथाम एवं शमन विभाग के मंत्री उधोमपोर्न कान ने 'एफे' को बताया, "सूबे में 80,000 लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं." 

इस तूफान से देश में पर्यटकों के साथ कुछ लोकप्रिय द्वीप प्रभावित हुए हैं, जहां उड़ानें और नौका सेवाएं रद्द कर दी गई हैं.

थाईलैंड के मौसम विज्ञान विभाग की नवीनतम घोषणा के अनुसार, तूफान 'पाबुक' उम्मीद से अधिक तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह दोपहर 12.45 बजे 75 किमी प्रति घंटा की तेज हवाओं के साथ नखोन सी थम्मारात पर पहुंच गया है.

ISIS हमले में हुई सिख पिता की मौत, अब बेटे ने लड़ा अफगानिस्तान में चुनाव

तूफान की वजह से थाईलैंड के दक्षिणी तट पर भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान बाढ़ और भूस्खलन का भी खतरा है.

सामुई, ताओ और फान्गन पर्यटक द्वीपों तक चलने वाली नौका सेवाओं को रोक दिया गया है और स्थानीय प्रशासन बाढ़ की स्थिति को लेकर निकासी प्रक्रिया के लिए तैयार है.

बैंकॉक एयरवेज ने सामुई हवाईअड्डे के लिए सभी उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है. एयर एशिया और नोक एयर जैसी किफायती एयरलाइनों ने भी सेवाओं को रद्द करने की घोषणा की है.

विशेषज्ञों ने बताया कि तेज हवाएं खाड़ी और समुद्र तट के पास के हिस्से में पांच मीटर ऊंची समुद्री लहरें पैदा कर सकती हैं.

मछली पकड़ने वाले गांवों में भी तूफान के कारण कामकाज रोक दिया गया है.

पहाड़ों पर चीन ने बनाया हैरतअंगेज हाईवे, देखने वालों की थम जाएंगी सांसें

VIDEO: थाईलैंड: सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो आया सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com