थाईलैंड की एक अदालत ने प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा और उनकी कैबिनेट के नौ मंत्रियों को सत्ता के दुरुपयोग के एक मामले में दोषी ठहराते हुए उनके पद से बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही संकटग्रस्त देश में नई राजनीतिक उथल-पुथल पैदा हो गई है।
संवैधानिक अदालत ने कहा कि थाविल प्लेनसरी को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महासचिव के पद से स्थानांतरित करने में यिंगलक की भूमिका थी और यह स्थानांतरण असामान्य तरीके से जल्दबाजी में किया गया।
अदालत ने कहा कि यह स्थानांतरण केवल चार दिन में किया गया और स्थानांतरण संबंधी दस्तावेजों की तिथियों में विसंगति थी, इसलिए यह प्रक्रिया अनियमित थी। पीठासीन जज चारून इंताचान ने अपने आदेश में कहा, इसलिए उनका प्रधानमंत्री का दर्जा समाप्त हो गया है... यिंगलक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में अपने पद पर अब बनी नहीं रह सकती हैं।
अदालत की इस कार्यवाही का प्रसारण टीवी पर किया गया। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि यिंगलक ने स्थानांतरण को मंजूरी देने में हिस्सा लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं