विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

थाईलैंड : मस्जिद से जायरीनों को लेकर लौट रही नांव नदी में डूबी, 15 की मौत, कई लापता

थाईलैंड : मस्जिद से जायरीनों को लेकर लौट रही नांव नदी में डूबी, 15 की मौत, कई लापता
यह नौका एक मस्जिद से लौट रही थी और तेज लहरों की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई
बैंकॉक: थाईलैंड के चाओ फ्राया नदी में जायरीनों को लेकर जा रही एक नौका दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. हादसे की शिकार नौका में सवार कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी रही. वहां के एक सूबाई गवर्नर ने यह जानकारी दी.

सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहे प्राचीन अयुथिया शहर के पास हुआ यह हादसा रविवार को उस वक्त हुआ, जब जायरीनों से भरी यह नौका एक मस्जिद से लौट रही थी और नदी में उठती तेज लहरों के बीच कंक्रीट से बने किनारे से टकरा गई थी.

अयुथिया के डिप्टी गवर्नर रेवात प्रासॉन्ग ने बताया, 'अब 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और 11 लोग अब भी लापता हैं.' उन्होंने बताया, '14 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान आज फिर शुरू कर दिया गया है.' मरने वालों में किसी विदेशी नागरिक के होने की आशंका नहीं है.

घटना के बाद स्थानीय टेलीविजन ने ग्राफिक फुटेज के जरिए इसकी जानकारी दी. यात्रियों को नदी से बाहर निकाला जा रहा था और बचावकर्मी तट पर घायल लोगों बचाव एवं राहत कार्यों में जुटे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थाईलैंड, नौका हादसा, Thailand, Boat Capsized
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com