विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

अमेरिका : मां ने अपनी दो साल की बेटी को ओवन में डाल कर जलाया

अमेरिका : मां ने अपनी दो साल की बेटी को ओवन में डाल कर जलाया
प्रतीकात्मक तस्वीर
ह्यूस्टन: अमेरिका के टेक्सास शहर में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां रहने वाली एक मां ने अपनी दो साल की बेटी को ओवन में डाल दिया, जिस कारण बच्ची झुलस गई।

पुलिस ने टेक्सास में ग्लेन रोज के एक घर में इस तरह की एक घटना होने की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की। जब चश्मदीदों ने बताया कि ताशा शोंतेल हैचर ने ही अपनी दो वर्षीय बच्ची को ओवन में डाल दिया, तो उन्होंने हैचर को गिरफ्तार कर लिया।

ग्लेन रोज की खबर के मुताबिक, 35 वर्षीय हैचर पर एक बच्चे को गंभीर रूप से शरीरिक चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है और 17 मार्च की घटना के लिए तीन लाख अमेरिकी डॉलर का बांड भरवाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने अपने बच्ची को परिवार के ओवन में डाल दिया। समरवेल काउंटी शेरिफ के विभाग ने पुष्टि की है कि बच्चे को एम्बुलेंस से फोर्थ वर्थ के टेक्सास हेल्थ हैरिस मेथोडिस्ट अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उसे एयर एम्बुलेंस से डलहास के पार्कलैंड बर्न सेंटर ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची का इलाज किया जा रहा है।

वहीं हैचर के एक पूर्व सहकर्मी ने बताया कि समझा जाता है कि बच्चे की हालत स्थिर है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
GLEN ROSE, Texas, ग्लैन रोज़, टेक्सस, अवन में बच्ची, Daughter In Oven, टेक्सास, अमेरिका, America, USA