Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आतंकवादी संगठनों ने इन चिट्ठियों में सलाह दी गई है कि आतंकी भारत के फौजी शिविरों, पूजा स्थलों और वीआईपीज पर हमले करें।
इनमें से ज्यादातर चिट्ठियां नवंबर 2011 में लिखी गईं। एक चिट्ठी लश्कर-ए-तैयबा के नाम भी है। एक दूसरी चिट्ठी पाकिस्तानी फौज की आजाद जम्मू−कश्मीर ब्रिगेड के नाम है। इन चिट्ठियों में सलाह दी गई है कि आतंकी भारत के फौजी शिविरों, पूजा स्थलों और वीआईपीज पर हमले करें।
लश्कर-ए-तैयबा इनके लिए किसी हाल में जिम्मेदारी न ले। अगर आतंकी समूह भारतीय फौज की जद में आ जाएं तो पाकिस्तानी सेना को कवरिंग फायर करना चाहिए और पाक कब्जे वाले कश्मीर में ट्रेनिंग लेने वाले आतंकी रात से पहले लॉन्चिंग कैंप में लौट आएं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Infiltration, Militant Letters, Pak Army And Militants, United Jehad Council, आतंकियों के खत, आतंकवादी संगठन यूनाइटेड जेहाद काउंसिल, पाकिस्तानी सेना और आतंकवादी