विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2012

पाक सेना से मिलकर आतंकी रच रहे हैं भारत पर हमले की साजिश

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में काम कर रहे आतंकवादी संगठन यूनाइटेड जेहाद काउंसिल की कई चिट्ठियां एनडीटीवी को मिली हैं। इनसे पता चलता है कि किस तरह सरहद पार से आतंकियों की घुसपैठ और उनके हमलों की योजना तैयार की जाती रही है, कैसे रूट तय किए जाते हैं।

इनमें से ज्यादातर चिट्ठियां नवंबर 2011 में लिखी गईं। एक चिट्ठी लश्कर-ए-तैयबा के नाम भी है। एक दूसरी चिट्ठी पाकिस्तानी फौज की आजाद जम्मू−कश्मीर ब्रिगेड के नाम है। इन चिट्ठियों में सलाह दी गई है कि आतंकी भारत के फौजी शिविरों, पूजा स्थलों और वीआईपीज पर हमले करें।

लश्कर-ए-तैयबा इनके लिए किसी हाल में जिम्मेदारी न ले। अगर आतंकी समूह भारतीय फौज की जद में आ जाएं तो पाकिस्तानी सेना को कवरिंग फायर करना चाहिए और पाक कब्जे वाले कश्मीर में ट्रेनिंग लेने वाले आतंकी रात से पहले लॉन्चिंग कैंप में लौट आएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Infiltration, Militant Letters, Pak Army And Militants, United Jehad Council, आतंकियों के खत, आतंकवादी संगठन यूनाइटेड जेहाद काउंसिल, पाकिस्तानी सेना और आतंकवादी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com