विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

चीन में मेगी तूफान के कारण आए भूस्खलन में 10 की मौत

चीन में मेगी तूफान के कारण आए भूस्खलन में 10 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग: पूर्वी चीन में झेजियांग प्रांत के एक गांव में एक सप्ताह पूर्व हुए भूस्खलन के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. यह भूस्खलन मेगी तूफान के कारण आया था. इस तूफान के कारण 3.15 लाख को स्थानांतरित करके सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. प्रांतीय सरकार ने बताया कि 17 लोग अब भी लापता हैं.

तलाशी और बचाव अभियान का कल सातवां दिन था. बचावकर्ता अब भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. मेगी तूफान के कारण बारिश के साथ आंधी आने से करीब 4,00,000 घन मीटर मलबा नजदीकी पहाड़ियों से नीचे गिरा था. इसके कारण गत बुधवार को सुइचांग काउंटी के सुकुन गांव में 20 मकान तबाह हो गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, चीन में भूस्खलन, मेगी तूफान, China, Landslides In China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com