विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2012

कराची में मंदिर ढहा देने पर हिन्दुओं की कड़ी प्रतिक्रिया

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान में कराची की एक अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद एक बिल्डर द्वारा आनन-फानन में सौ साल पुराने मंदिर को ढहाने पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं ने कड़ा विरोध जताया।
कराची: पाकिस्तान में कराची की एक अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद एक बिल्डर द्वारा आनन-फानन में सौ साल पुराने मंदिर को ढहाने पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं ने कड़ा विरोध जताया।

'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार कराची के सोल्जियर बाजार में विभाजन से पहले के श्रीराम पीर मंदिर को ढहाने के अलावा बिल्डर ने शनिवार को समीप के कई मकान तोड़ दिए। फलस्वरूप करीब 40 लोग बेघर हो गए, जिनमें से ज्यादातर हिन्दू हैं। इस विध्वंस के बाद पाकिस्तान हिंदू काउंसिल ने रविवार दोपहर कराची में प्रेस क्लब के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने बिल्डर द्वारा मंदिर और मकानों को तोड़े जाने तथा प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का विरोध किया। यह कदम (मंदिर तोड़ना) ऐसे समय में उठाया गया, जब सिंध हाईकोट श्री राम पीर मंदिर को ढहाने पर स्थगन लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है। प्रकाश नामक एक नाराज व्यक्ति ने कहा, उन्होंने हमारा मंदिर तोड़ दिया और हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में हिन्दू, पाकिस्तान में मंदिर ढहाया, Temlpe Demolished In Karachi, Pakistani Hindus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com