विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2015

नेपाल में आए भूकंप में तेलुगू अभिनेता के. विजय की मौत

नेपाल में आए भूकंप में तेलुगू अभिनेता के. विजय की मौत
के. विजय अपनी फिल्म की सूटिंग के लिए नेपाल में थे
हैदराबाद: नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में युवा तेलुगू फिल्म अभिनेता के. विजय का निधन हो गया। 25 साल के विजय तेलुगू फिल्म 'एतकारम डॉट कॉम' की शूटिंग के लिए नेपाल में थे।

संगीत निर्देशक किशन ने हैदराबाद में बताया कि उन्हें सोमवार को खबर मिली कि विजय की शूटिंग से लौटते समय मौत हो गई। जिस कार में वह सफर कर रहे थे, वह पलट गई थी।

चरित्र अभिनेता विजय, नृत्यनिर्देशक भी थे। उनकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके साथ के तीन अन्य लोग घायल हो गए।

विजय आंध्र प्रदेश के गंटर जिले के बापात्ला के निवासी थे। फिल्म उद्योग ने सरकार से विजय का शव घर पहुंचाने की मांग की है। किशन ने बताया कि फिल्म की 20 सदस्यीय टीम 15 अप्रैल को हैदराबाद से रवाना हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल भूकंप, नेपाल में भूकंप, के. विजय, तेलुगू अभिनेता विजय, Nepal, Nepal Earthquake, K Vijay, K Vijay Nepal, Telugu Actor Dies Nepal Earthquake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com