विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2019

गूगल, अमेजन, फेसबुक और एप्पल को देना होगा टैक्स, GAFA लगाने की तैयारी शुरू

इस कानून को "गाफा" (GAFA) (गूगल, अमेजन, फेसबुक और एप्पल) नाम दिया है. यह ऐसे समय आया है जब दुनिया की सबसे अमीर कंपनियों में से कुछ कंपनियों को कम कर का भुगतान करने की वजह से नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.

गूगल, अमेजन, फेसबुक और एप्पल को देना होगा टैक्स, GAFA लगाने की तैयारी शुरू
फेसबुक, गूगल जैसी कंपनियों पर डिजिटल कर लगाने की तैयारी में फ्रांस, सांसदों ने दी मंजूरी
पेरिस:

फ्रांस के सांसदों ने को फेसबुक (Facebook) और एप्पल (Apple) जैसी दिग्गज कंपनियों पर एक नए कर को मंजूरी दी. इसके चलते उसे अमेरिका की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ले मायरा ने कहा कि फ्रांस को इस तरह का कदम उठाने पर गर्व है. 

अमेरिका ने फ्रांस से इस योजना को टालने का आग्रह किया था. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि यह योजना अमेरिकी कंपनी और फ्रांस के नागरिकों दोनों को प्रभावित करेगा, जो इन मंचों का इस्तेमाल करते हैं.

Twitter यूज़र एक दिन में 400 से ज्यादा हैंड्ल्स को नहीं कर सकेंगे फॉलो, जानिए क्यों

 नेशनल एसेंबली में इस प्रस्ताव को 55 मत के साथ मंजूर किया जबकि इसके विरोध में 4 मत पड़े. 5 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया. इसे कानून बनने से पहले सीनेट या उच्च सदन में मतदान के लिए रखा जाएगा.

विदेश से अपने देश पैसा भेजने में भारतीय सबसे आगे, World Bank की नई रिपोर्ट में खुलासा

इस कानून को "गाफा" (GAFA) (गूगल, अमेजन, फेसबुक और एप्पल) नाम दिया है. यह ऐसे समय आया है जब दुनिया की सबसे अमीर कंपनियों में से कुछ कंपनियों को कम कर का भुगतान करने की वजह से नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.

 फ्रांस के वित्त मंत्री ने संसद में मतदान से पहले कहा , "फ्रांस को इस तरह विषयों पर अगुवाई करने में गर्व महसूस हो रहा है. यह मसौदा 21वीं सदी के लिए अधिक प्रभावी और निष्पक्ष कर प्रणाली की दिशा में एक कदम है."

उन्होंने कहा कि यह "अस्वीकार्य" है कि डिजिटल क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां उपभोक्ताओं के आंकड़ों से भारी मुनाफा कमाती है लेकिन "फ्रांस में होने वाले लाभ पर विदेश में कर लगाया जाता है."

VIDEO: इस बार सोशल मीडिया पर भी लागू होगी आचार संहिता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
GAFA, GAFA Tax, Google, Amazon, Facebook, Apple, गाफा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com