विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

ब्राजील में कर चोरी मामला : बार्सीलोना के फुटबॉलर नेमार पर 112000 डॉलर का जुर्माना

ब्राजील में कर चोरी मामला : बार्सीलोना के फुटबॉलर नेमार पर 112000 डॉलर का जुर्माना
फाइल फोटो
साओ पाउलो: बार्सीलोना के स्टार फुटबॉलर नेमार पर सांतोस में रहने के दौरान 2007 से 2008 के बीच कर चोरी के मामले में 112000 डॉलर जुर्माना लगाया गया है। कर विभाग ने कहा कि 2012 में ब्राजीली वित्तीय अधिकारियों द्वारा लगाए गए जुर्माने के खिलाफ नेमार की अपील खारिज होने से इसकी पुष्टि हो गई है कि वह सजा सही थी।

इस मामले में नेमार के पिता भी शामिल हैं। इस जुर्माने से हालांकि नेमार पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह बार्सीलोना क्लब के साथ खेलते हुए हर सप्ताह करीब 215000 डालर कमा रहे हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्राजील, कर चोरी मामला, नेमार, जुर्माना, Brazil, Tax Evasion Case, Neymar, Fine