Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अफगानिस्तान में हाल के दिनों में हुए अंदरूनी हमलों से अप्रभावित नाटो ने कहा कि तालिबान अगर यह सोच रहा है कि उसकी स्थिति 2014 के आखिर तक बेहतर हो जाएगी तो वह गलत है।
नाटो के महासचिव एंडर्स फोग रासमुसेन ने कहा, वे अधिक मजबूत स्थिति में नहीं होंगे। जब हमारा अभियान खत्म हो जाएगा, हमारी जगह एक सक्षम अफगानी सुरक्षा बल ले लेंगे। हम अफगानी सुरक्षाबलों का निर्माण कर रहे हैं और 2014 तक उसमें 3,52,000 सैनिक होंगे। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गुणवत्ता की दृष्टि से वे बहुत ज्यादा सक्षम होंगे। एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में रासमुसेन ने कहा कि वह अफगानिस्तान की अपनी पिछली यात्रा के दौरान अफगान सेना से बहुत ‘प्रभावित’ हुए।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा को लेकर होने वाले बदलाव सही तरह से आगे बढ़ रहे हैं और इसे लेकर रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अफगान सुरक्षा बलों के हाथ में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी सौंपने के लिए नाटो एक योजना पर काम कर रहा है।
रासमुसेन ने कहा, हमारे आईएसएएफ गठबंधन में 50 देश शामिल हैं- 28 नाटो सदस्य और 22 सहयोगी हैं। हम एक योजना पर सहमत हो गए हैं, जिसके तहत हम धीरे-धीरे अफगान सेना को जिम्मदारी सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि अंदरूनी हमले विदेशी सेनाओं और अफगान सुरक्षा बलों के बीच विश्वास और भरोसे को कम करने के लिए किए जा रहे हैं। इस तरह के हमलों को रोकने के लिए हम कुछ अस्थायी उपाय कर रहे हैं, जिसके तहत नाटो सेनाएं, अफगान सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियान नहीं चलाएंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं