विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट परिसर में घुसे तालिबान आतंकी : अधिकारी

अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट परिसर में घुसे तालिबान आतंकी : अधिकारी
कंधार: अफगानिस्तान में कंधार शहर के एयरपोर्ट परिसर पर तालिबान आतंकियों ने चढ़ाई कर दी, जिसके बाद वहां धमाकों और गोलियों की आवाजें सुनी गई। अधिकारियों के हवाले से एएफपी ने यह खबर दी है।

कंधार प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता शमीम खपलवाक ने बताया, 'चरमपंथी एयरपोर्ट परिसर के पहले गेट को पार करने में कामयाब हो गए।' हालांकि इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस हमले में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

वहीं कंधार में सेना के प्रवक्ता ने मोहम्मद मोहसिन सुल्तानी ने कहा, 'हमलावरों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। अफगान सेना और उनके बीच भारी गोलीबारी हो रही है।'

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश के हालात पर चर्चा के लिए आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को पाकिस्तान जा रहे हैं। इस सम्मेलन से चरमपंथियों के साथ शांति वार्ता की दोबारा बहाली की उम्मीदें जगी थी, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले हुए इस हमले ने उन उम्मीदों में एक रोड़ा तो जरूर अटका दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, कंधार एयरपोर्ट, तालिबान आतंकी, आतंकी हमला, Afghanistan, Kandhar Airport, Taliban, Terror Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com