विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2014

तालिबान ने 20 अफगानी सैनिकों की हत्या की

तालिबान ने 20 अफगानी सैनिकों की हत्या की
फाइल फोटो
असादाबाद (अफगानिस्तान):

तालिबान के आतंकवादियों ने रविवार तड़के देश के पूर्वी हिस्से में पाकिस्तान की सीमा से लगे कुनार प्रांत में अफगान सेना की एक चौकी पर हमला कर 20 सैनिकों की हत्या कर दी और सात का अपहरण कर लिया।

अशांत सीमा क्षेत्र में आतंकवादियों का बोलबाला है। ये आतंकवादी अकसर आईईडी बमों से सैनिकों पर हमले करते रहे हैं, लेकिन रविवार के हमले में हाल के महीनों में किसी एक घटना में सबसे अधिक लोग हताहत हुए।

कुनार के प्रांतीय गवर्नर शुजा उल मुल्क जलाला ने बताया कि हमला प्रांत के गाजियाबाद जिले में हुआ। तालिबान ने बाद में एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली। गवर्नर ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि चौकी के 'कुछ' सैनिकों ने हमलावरों की मदद की। हालांकि इसकी किसी स्वतंत्र सूत्र से पुष्टि नहीं हुई है और तालिबान ने भी अपने बयान में अंदरूनी मदद की बात नहीं की है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने काबुल में कहा कि अपहृत सैनिकों को रिहा कराने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

इस साल के अंत में अमेरिका और नाटो की सेना अफगानिस्तान से निकलने वाली हैं, जिसे देखते हुए अफगान सैनिक और पुलिस, विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में अधिक जिम्मेदारी संभालने लगे हैं। इस वजह से उन पर होने वाले हमले बढ़ गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, तालिबान, नाटो सैनिक, अफगानिस्तान सैनिक, Afghanistan, Taliban, NATO Army, Afghan Army