विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

आतंकवादियों से ‘सशस्त्र विपक्षी’ की तरह ही निपटेगी अफगानिस्तान सरकार

आतंकवादियों से ‘सशस्त्र विपक्षी’ की तरह ही निपटेगी अफगानिस्तान सरकार
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (फाइल फोटो)
काबुल: तालिबान में नेतृत्व को लेकर बढ़ते संकट पर अफगानिस्तान सरकार ने कहा है कि वह देश में मौजूद इस आतंकवादी समूह से भी अन्य  ‘सशस्त्र विपक्षी’ की तरह ही निपटेगी। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के कार्यालय से जारी बयान में सोमवार को कहा गया है कि वह अफगान सरकार का विरोध करने वाली किसी भी ‘समानांतर राजनीतिक संरचना’ को मंजूर नहीं करेंगे।

बयान में तालिबान का जिक्र किया गया है, जो अभी भी खुद को ‘इस्लामिक एमिरेट्स ऑफ अफगानिस्तान’ बताता है। तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच गति पकड़ रही शांतिवार्ता पिछले सप्ताह तब रूक गई, जब अधिकारियों ने तालिबान के मुखिया मुल्ला मोहम्मद उमर के 2013 में मारे जाने की घोषणा की।

मुल्ला अख्तर मोहम्मद मंसूर तालिबान का नेता बना, लेकिन मुल्ला उमर के रिश्तेदारों ने उसकी नियुक्ति को चुनौती देते हुए समूह के सभी सदस्यों से पूर्ण समर्थन हासिल करने की मांग की है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान, अफगानिस्तान सरकार, आतंकवादी समूह, सशस्त्र विपक्षी, अशरफ गनी, Taliban, Afghan Government, Terrorist Group, Armed Opposition, Ashraf Ghani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com