अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में गुरुवार सुबह तालिबान ने हमला कर दिया, जिसमें करीब छह लोग मारे गए, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने पुलिस थाने के बाहर सुबह करीब 5.30 बजे हमला किया। आतंकवादियों द्वारा किए गए कार बम विस्फोट में पुलिस थाने की इमारत ध्वस्त हो गई। साथ ही थाने के करीब स्थित गवर्नर हाउस और स्थानीय राष्ट्रीय टेलीविजन के कार्यालय की इमारत को भी क्षति पहुंची। हमलावर आतंकवादी पांच से अधिक संख्या में थे।
जलालाबाद पूर्वी अफगानिस्तान के ननगारहर प्रांत की राजधानी है। अधिकारी ने बताया कि इलाके में अब भी छिटपुट गोलीबारी हो रही है। मरने वालों में चार हमलावर भी शामिल हैं, जबकि घायलों में से ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। घटना के तुरंत बाद तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ले ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं