विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2014

अफगानिस्तान में सरकारी दफ्तर पर हमला, 12 मरे

अफगानिस्तान में सरकारी दफ्तर पर हमला, 12 मरे
अफगानिस्तानी सैनिकों की फाइल तस्वीर
काबुल:

तालिबान के आतंकवादियों ने गुरुवार सुबह देश के पूर्वी हिस्से में स्थित एक सरकारी परिसर में बमों से लदे दो ट्रकों को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए।

ये पुलिसकर्मी ड्यूटी समाप्त करने के बाद नजदीकी क्वार्टरों में सो रहे थे। हमलावरों ने पहले गजनी की प्रांतीय राजधानी के सरकारी परिसर के बाहर बमों से लदे दो ट्रकों को उड़ा दिया और उसके बाद एक दर्जन से अधिक बंदूकधारियों ने जोरदार हमला कर दिया। परिसर में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की हमलावरों के साथ मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि सभी हमलावर मारे गए हैं।

मीडिया को एक संदेश भेजकर तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। देश में अप्रैल में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद अभी तक किसी के स्पष्ट रूप से जीत हासिल नहीं करने और अफगानिस्तान के राजनीतिक संकटों में उलझे रहने के बीच यह हमला हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, अफगानिस्तान आतंकी हमला, तालिबान, Afghanistan, Afghanistan Terror Attack, Taliban Attack