विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2013

पाकिस्तान : चुनाव आयोग के पुनर्गठन के लिए कादरी गए सुप्रीम कोर्ट

पाकिस्तान : चुनाव आयोग के पुनर्गठन के लिए कादरी गए सुप्रीम कोर्ट
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में चुनाव सुधार को लेकर हाल में रैली की अगुवाई करने वाले प्रभावशाली मौलवी ताहिर-उल-कादरी चुनाव आयोग के पुनर्गठन के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए।

इस मुद्दे पर याचिका दायर करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कादरी ने कहा कि उनका यह रुख संवैधानिक प्रावधानों पर आधारित है, जिसके तहत चुनाव आयोग का पुनर्गठन हो सकता है।

उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक इस चुनावी पैनल में पांच सदस्य होंगे और सदस्यों की नियुक्ति के पहले संसद में इस पर विचार होना जरूरी है। पाकिस्तान अवामी तहरीक पार्टी के प्रमुख कादरी ने हालिया साक्षात्कार में दावा किया कि चुनाव आयोग के सदस्यों की नियुक्ति में पारदर्शिता नहीं बरती गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट, ताहिर उल कादरी, Tahir-ul-Qadri, Pakistan Supreme Court