जोहांसबर्ग:
भारतीय मूल की एक महिला की नृशंस हत्या के उल्लेख वाले नारे लिखी एक टी-शर्ट को लेकर विवाद छिड़ गया है और समाज के विभिन्न समुदायों के लोगों और महिला के परिजन ने भी इसकी आलोचना की है।
इस टी शर्ट पर लिखा है ‘दिवानी टूर्स- ट्रीट योर वाइफ टू ए किलर हॉलीडे’। समझा जाता है कि भारतीय मूल की एक नवविवाहिता एन्नी दिवानी की हनीमून के लिए यहां आने के दौरान हुई हत्या के संबंध में यह नारा लिखा गया है। दिवानी की 2010 में केपटाउन के गुगुलेथु में हत्या कर दी गई थी जिसके बाद उसके ब्रिटिश पति शेरिन दिवानी को इस हत्या की साजिश रचने के आरोप में मुकदमे का सामना करने के लिए देश से बाहर भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।
टीशर्ट पर यह संदेश लिखने के लिए इंग्लिश के जिस फांट का इस्तेमाल किया गया है वह हिन्दी लिपि से मिलता-जुलता है और इससे देखने वाले को एन्नी दिवानी के भारतीय मूल की होने की याद आती है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस घटना से इलाके की पर्यटन संभावनाओं को काफी आघात लगा है। एक निवासी ने कहा कि इस हत्या से सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ही नहीं बल्कि पूरा विश्व सदमे में है लेकिन इस तरह का काम (टीशर्ट पर नारे लिखना) असम्मानजनक तरीका है।
टीशर्ट पर नारा लिखने का विचार देने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी दिनेश दौलत से यह टीशर्ट बाजार से हटा लेने के लिए कहने की कुछ लोगों की मंशा है। उन्होंने कहा कि अगर दौलत ऐसा नहीं करते हैं तो उनके स्टोर्स का बहिष्कार किया जाएगा ओैर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
दूसरी ओर, दौलत ने इस बात को खारिज कर दिया कि वह इस नृशंस हत्या को हल्के में ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके स्टोर के कपड़ों की खासियत ही यह है कि उन पर तरह-तरह के बयान और नारे लिखे होते हैं। उधर, मृतका के परिजन ने भी सभी से इस संबंध में गरिमा कायम रखने का आग्रह किया है।
इस टी शर्ट पर लिखा है ‘दिवानी टूर्स- ट्रीट योर वाइफ टू ए किलर हॉलीडे’। समझा जाता है कि भारतीय मूल की एक नवविवाहिता एन्नी दिवानी की हनीमून के लिए यहां आने के दौरान हुई हत्या के संबंध में यह नारा लिखा गया है। दिवानी की 2010 में केपटाउन के गुगुलेथु में हत्या कर दी गई थी जिसके बाद उसके ब्रिटिश पति शेरिन दिवानी को इस हत्या की साजिश रचने के आरोप में मुकदमे का सामना करने के लिए देश से बाहर भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।
टीशर्ट पर यह संदेश लिखने के लिए इंग्लिश के जिस फांट का इस्तेमाल किया गया है वह हिन्दी लिपि से मिलता-जुलता है और इससे देखने वाले को एन्नी दिवानी के भारतीय मूल की होने की याद आती है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस घटना से इलाके की पर्यटन संभावनाओं को काफी आघात लगा है। एक निवासी ने कहा कि इस हत्या से सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ही नहीं बल्कि पूरा विश्व सदमे में है लेकिन इस तरह का काम (टीशर्ट पर नारे लिखना) असम्मानजनक तरीका है।
टीशर्ट पर नारा लिखने का विचार देने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी दिनेश दौलत से यह टीशर्ट बाजार से हटा लेने के लिए कहने की कुछ लोगों की मंशा है। उन्होंने कहा कि अगर दौलत ऐसा नहीं करते हैं तो उनके स्टोर्स का बहिष्कार किया जाएगा ओैर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
दूसरी ओर, दौलत ने इस बात को खारिज कर दिया कि वह इस नृशंस हत्या को हल्के में ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके स्टोर के कपड़ों की खासियत ही यह है कि उन पर तरह-तरह के बयान और नारे लिखे होते हैं। उधर, मृतका के परिजन ने भी सभी से इस संबंध में गरिमा कायम रखने का आग्रह किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं