विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

सीरिया के राष्ट्रपति की पत्नी ने किया खुलासा, मुझे सीरिया से भाग जाने की पेशकश की गई थी

सीरिया के राष्ट्रपति की पत्नी ने किया खुलासा, मुझे सीरिया से भाग जाने की पेशकश की गई थी
मॉस्को: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके पति के दुश्मनों ने उन्हें सीरिया से निकल जाने का मौका देने की पेशकश की थी, ताकि राष्ट्रपति के प्रति जनता में मौजूद विश्वास को डिगाया जा सके, लेकिन उन्होंने देश नहीं छोड़ा.

रूस के सरकार समर्थित चैनल 'रॉसिया 24' से अंग्रेज़ी में बात करते हुए 41-वर्षीय आसमा असद ने बताया कि जिन लोगों ने उन्हें सीरिया छोड़कर भाग जाने की पेशकश दी थी, वे सीरियाई नहीं थे, और उनकी पेशकश 'बेवकूफाना' थी. लंदन में इन्वेस्टमेंट बैंकर रह चुकीं आसमा ने हालांकि यह नहीं बताया कि पेशकश किसकी तरफ से की गई थी.

राष्ट्रपति बशर अल असद की तीन संतानों की मां आसमा असद ने मंगलवार को प्रसारित किए गए इस इंटरव्यू में कहा, "मैं शुरू से यहीं हूं, और मैंने कभी कहीं भी जाने के बारे में सोचा तक नहीं..."

उन्होंने कहा, "हां, मुझे सीरिया छोड़ देने, या कहिए सीरिया से भाग जाने का मौका दिया गया था... इन पेशकशों में मेरी सुरक्षा की गारंटी के साथ-साथ मेरे बच्चों की रक्षा और आर्थिक सुरक्षा की गारंटी भी शामिल थी... यह जान पाने के लिए ज़्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ता कि इस पेशकश के पीछे उनका मकसद क्या था... यह लोगों के मन में उनके राष्ट्रपति के लिए मौजूद भरोसे को तोड़ने की कोशिश थी..."

© Thomson Reuters 2016

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बशर अल असद, सीरिया, आसमा असद, बशर अल असद की पत्नी, सीरिया के राष्ट्रपति, Bashar Al-Assad Wife, Syrian President Wife, Asma Assad, रॉसिया 24
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com