ओबामा (फाइल फोटो)
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सीरिया में गृहयुद्ध को खत्म करने के लिए राष्ट्रपति बशर अल-असद को पद से हट जाना चाहिए।
इस बीच अमेरिका ने कहा है कि आईएस के खिलाफ रूस के साथ मिलकर कार्रवाई नहीं करेगा अमेरिका। अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि उसकी योजना सीरिया में आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ रूस के साथ मिलकर कार्रवाई करने की नहीं है।
आईएस के खिलाफ अमेरिकी सैन्य अभियान 'इन्हेरंट रिजॉल्व' के प्रवक्ता स्टीव वॉरेन ने कहा,"अभी हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है। हम रूस के मिलकर काम नहीं कर रहे हैं और न ही फिलहाल हमारी इस तरह की कोई योजना है।"
वॉरेन का यह बयान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के इस रुख के अनुरूप है, जिसमें वह पहले ही कह चुका है कि 30 सितंबर को रूस ने सीरिया में जो अभियान शुरू किया है, वह उसने अकेले ही किया है। उसने रूस पर सीरिया में आईएस आतंकवादियों की बजाय विद्रोहियों को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया है।
रूस ने इससे पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि वह फ्रांस की सेना के साथ मिलकर आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले की योजना बना रहा है।
(इनपुट एजेंसी से भी)
इस बीच अमेरिका ने कहा है कि आईएस के खिलाफ रूस के साथ मिलकर कार्रवाई नहीं करेगा अमेरिका। अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि उसकी योजना सीरिया में आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ रूस के साथ मिलकर कार्रवाई करने की नहीं है।
आईएस के खिलाफ अमेरिकी सैन्य अभियान 'इन्हेरंट रिजॉल्व' के प्रवक्ता स्टीव वॉरेन ने कहा,"अभी हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है। हम रूस के मिलकर काम नहीं कर रहे हैं और न ही फिलहाल हमारी इस तरह की कोई योजना है।"
वॉरेन का यह बयान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के इस रुख के अनुरूप है, जिसमें वह पहले ही कह चुका है कि 30 सितंबर को रूस ने सीरिया में जो अभियान शुरू किया है, वह उसने अकेले ही किया है। उसने रूस पर सीरिया में आईएस आतंकवादियों की बजाय विद्रोहियों को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया है।
रूस ने इससे पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि वह फ्रांस की सेना के साथ मिलकर आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले की योजना बना रहा है।
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओबामा, असद, सीरिया, अमेरिका