विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2013

सीरिया में सेना ने महत्वपूर्ण शहर पर कब्जा किया

दमिश्क: सीरिया की सेना ने लेबनान की सीमा से लगे रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण एक शहर को अपने कब्जे में ले लिया है। विद्रोहियों के लिए यह बड़ा झटका है।

बीते कई दिनों से कुसैर पर कब्जे को लेकर सीरियाई सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष चल रहा था। पिछले साल ही विद्रोहियों ने इसे अपने कब्जे में लिया था। हिजबुल्ला की ओर से मदद मिलने का फायदा भी सीरियाई सेना को मिला है।

सीरियाई सेना ने सरकारी चैनल पर जारी बयान में कहा है कि कुसैर से विद्रोहियों का सफाया कर दिया गया है।

उसने कहा कि कुसैर को नियंत्रण में लिया जाना उन लोगों के लिए स्पष्ट संदेश है जो सीरिया के खिलाफ आक्रमण में सहयोग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सेना, विद्रोही, Syria, Army, Militia