विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2014

सीरिया में विद्रोहियों ने 10 लोगों की हत्या की

सीरिया में विद्रोहियों ने 10 लोगों की हत्या की
फाइल फोटो
दमिश्क:

सीरिया के दक्षिणी प्रांत दारा में विद्रोहियों ने करीब 10 लोगों की हत्या कर दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विद्रोहियों ने करीब से गोली मार कर 10 लोगों की हत्या कर दी, जिसमें एक बजुर्ग और 10 साल का बच्चा भी शामिल है।

हत्या से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चेहरा ढंके एक हथियारबंद गिरोह को लोगों को मारने से पहले घुटने टेकने पर मजबूर करते दिखाया गया है। इसमें बुजुर्ग को हत्यारों के सामने गिड़गिड़ाते भी दिखाया गया है, लेकिन हथियारबंद गिरोह ने किसी तरह की दया नहीं दिखाई।

सीरिया की सरकारी एजेंसी साना के मुताबिक, हालांकि यह घटना दारा में हुई, लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना है कि घटना उत्तरी प्रांत अलेप्पो में हुई। उन्होंने जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवंत (आईएसआईएल) पर हत्याओं का आरोप लगाया।

अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में कट्टरपंथी इस्लामिक शासन चलाने वाला आईएआईएल हाल में सीरिया के अन्य कट्टपंथी समूहों से भी उलझा है।

सीरिया की सरकार ने क्षेत्र के अन्य देशों पर ऐसे कट्टरपंथी समूहों का समर्थन करने का आरोप लगाया है, जो सीरिया में एक इस्लामिक राज्य स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया में हमला, विरोधियों का हमला, Attack In Syria, Militants Attack