दमिश्क:
सीरिया की सेना द्वारा डेरा शहर में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर सोमवार को गोलीबारी किए जाने और इसमें लोगों के हताहत होने की अपुष्ट खबर है। वेबसाइट 'बीबीसी डॉट को डॉट यूके' के अनुसार पांच हफ्ते पहले से सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का गढ़ बने डेरा में सुरक्षाकर्मी सभी दिशाओं में गोलीबारी कर रहे हैं। सेना बख्तरबंद गाड़ियों और टैंकों की आड़ में यहां दाखिल हुई है। इससे पहले देश के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने और उन पर कार्रवाई किए जाने की खबरें आई थीं। बिजली और टेलीफोन कनेक्शन काट दिए गए हैं। एक स्थानीय नागरिक ने अलजजीरा को बताया कि अब तक पांच लोग मारे जा चुके हैं। विदेशी पत्रकारों को देश में दाखिल होने से रोका जा रहा है। जिसकी वजह से खबर की पुष्टि करना मुश्किल हो रहा है। दमिश्क के डॉमा उपनगर में भी सोमवार को सुरक्षा बलों द्वारा गोलीबारी किए जाने और अनेक को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। प्रदर्शनकारी पिछले महीने राजनीतिक सुधारों की मांग कर रहे थे लेकिन अब वे राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं