बेरूत:
सीरिया में राष्ट्रपति बशर अस्साद के शासन के खिलाफ लोगों के प्रदर्शन पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में आठ साल के एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई। सीरिया के नेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइटस के प्रमुख एम्मार कुराबी ने बताया कि दारा के बाहर अल हरारा गांव में टैंक की गोलाबारी में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि होम्स में पांच अन्य मारे गए। एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार घातक गोलाबारी अस्साद के पिता हाफेज के समय असंतोष को दबाए जाने की याद दिलाती है। 1982 में हाफेज अस्साद ने हामा में सुन्नी विद्रोह को दमन के सहारे कुचल दिया था। इसमें 10 हजार से 25 हजार के बीच लोग मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, प्रदर्शन, फायरिंग, बशर अस्साद