सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल अल जुबेर (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र:
सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल अल जुबेर ने कहा है कि सीरियाई नेता बशर अल असद या तो सत्ता छोड़ दें या फिर सैन्य कार्रवाई का सामना करें। उन्होंने आगाह किया कि सीरियाई विद्रोही समूहों का समर्थन मजबूत किया जाएगा।
जुबेर ने रूस के इस आह्वान को खारिज कर दिया कि इस्लामिक स्टेट से लड़ने में असद की मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाया जाना चाहिए और कहा कि सीरियाई नेता के लिए यही सबसे बेहतर रहेगा कि वह सत्ता से हट जाएं।
न्यूयॉर्क में कल सउदी अरब के सहयोगियों के साथ बैठकों के बाद जुबेर ने कहा कि सीरिया में असद का कोई भविष्य नहीं है।
उन्होंने कहा, 'सीरिया में समाधान के दो विकल्प हैं। पहला विकल्प राजनीतिक प्रक्रिया है जहां परिवर्ती परिषद होगी।' जुबेर ने चेतावनी दी, 'दूसरा विकल्प सैन्य कार्रवाई का है जो बशर अल असद को सत्ता से हटाए जाने के बाद खत्म होगी।' उन्होंने कहा, 'यह अधिक लंबी और अधिक विनाशक प्रक्रिया हो सकती है, लेकिन सब कुछ बशर अल असद पर निर्भर करता है।'
जुबेर ने रूस के इस आह्वान को खारिज कर दिया कि इस्लामिक स्टेट से लड़ने में असद की मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाया जाना चाहिए और कहा कि सीरियाई नेता के लिए यही सबसे बेहतर रहेगा कि वह सत्ता से हट जाएं।
न्यूयॉर्क में कल सउदी अरब के सहयोगियों के साथ बैठकों के बाद जुबेर ने कहा कि सीरिया में असद का कोई भविष्य नहीं है।
उन्होंने कहा, 'सीरिया में समाधान के दो विकल्प हैं। पहला विकल्प राजनीतिक प्रक्रिया है जहां परिवर्ती परिषद होगी।' जुबेर ने चेतावनी दी, 'दूसरा विकल्प सैन्य कार्रवाई का है जो बशर अल असद को सत्ता से हटाए जाने के बाद खत्म होगी।' उन्होंने कहा, 'यह अधिक लंबी और अधिक विनाशक प्रक्रिया हो सकती है, लेकिन सब कुछ बशर अल असद पर निर्भर करता है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सऊदी अरब, विदेश मंत्री अब्देल अल जुबेर, सीरियाई नेता बशर अल असद, सैन्य कार्रवाई, इस्लामिक स्टेट, Saudi Arabia, Bashar Al-Assad, Saudi Arabia Foreign Minister, Adel Al-Jubeir, Military Action, Islamic State