सीरिया:
सीरिया के होम्स शहर से आई रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को असद समर्थक एक हमलावर ने 16 लोगों की हत्या कर दी। इसमें कई बच्चे भी शामिल थे। सीरिया के सरकारी मीडिया ने इस हमले की पुष्टि तो की है लेकिन कहा है कि यह हमला किसी असद समर्थक ने नहीं बल्कि किसी आतंकी ने किया था।
पिछले साल मार्च में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के ख़िलाफ़ शुरू हुए प्रदर्शन के बाद से अब तक होम्स शहर में सबसे ज्यादा हिंसा हुई हैं। क्योंकि विद्रोहियों ने भी इसी शहर को अपना ठिकाना बनाया हुआ है। अब तक के प्रदर्शनों में सात हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले साल मार्च में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के ख़िलाफ़ शुरू हुए प्रदर्शन के बाद से अब तक होम्स शहर में सबसे ज्यादा हिंसा हुई हैं। क्योंकि विद्रोहियों ने भी इसी शहर को अपना ठिकाना बनाया हुआ है। अब तक के प्रदर्शनों में सात हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं