दमस्कस:
सीरिया की सरकार ने मध्यपूर्व में जारी राजनीतिक अस्थिरता से घबराकर गरीबों को पैसा बांटना शुरू कर दिया है। सरकार का डर है कि मध्यपूर्व की तरह वहां भी सत्ता विरोधी आंदोलन भड़क सकता है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के समाचार पत्र में रविवार को छपी खबर के मुताबिक सीरिया में यूं तो सामाजिक कल्याणकारी योजना पहले से मौजूद है, लेकिन अभी इसके कार्य की गति को बढ़ा दिया गया है। सीरिया की विपक्षी पार्टी के एक वेबसाइट ऑल4सीरिया डॉट कॉम के मुताबिक गुरुवार को पुलिस की हिंसा के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने दमस्कस में एक युवक को पीट दिया था। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए कि सीरिया की जनता का दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विपक्षी पार्टी राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन को दमनकारी बताकर जनता को उसके विरोध में आंदोलन करने के लिए उकसाया जा रहा है। सीरिया की सरकार ने चावल, चाय, कॉफी और दूध सहित कई खाद्य सामग्रियों पर शुल्क में कटौती की है, ताकि इसकी कीमत को कम रखी जा सके। सीरिया की 2.2 करोड़ आबादी का 14 फीसदी हिस्सा गरीबी रेखा के नीचे रह रहा है। एक अधिकारी के हवाले से समाचार पत्र 'दि नेशनल' में कहा गया कि सीरिया सामाजिक कल्याण योजनाओं और मिस्र तथा ट़्यूनीशिया की अस्थिरता का कोई सीधा सम्बंध नहीं है। इन योजनाओं पर एक साल से विचार जारी था। फिर भी इन दिनों अधिकारी कुछ अधिक जल्दबाजी दिखा रहे हैं। इस कल्याण योजना के अंतर्गत कुल 4,20,000 अत्यधिक गरीब परिवारों को 25 करोड़ डॉलर की राशि वितरित की जाएगी। अधिक गरीब परिवार को प्रति माह 76 डॉलर और कुछ कम गरीब परिवार को 32 डॉलर प्रति माह दिया जाएगा। पहले दौर में सीरिया की 67,000 जनता ने देश भर में डॉक घरों से पैसा हासिल किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, सरकार, गरीब, पैसे