विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2023

क्या आपने सपने में किसी को पैसे देते हुए देखा है, तो हो सकता है इस बात का संकेत

Dream science : आज हम इस लेख में पैसे का लेन-देन सपने में देखने का क्या मतलब होता है उसके बारे में बताने वाले हैं. ताकि आप ऐसा कुछ देखते हैं तो आपको उसका अर्थ पता रहे, तो आइए जानते हैं इसका मतलब.

क्या आपने सपने में किसी को पैसे देते हुए देखा है, तो हो सकता है इस बात का संकेत
Sapna science : सपने में मां को पैसे देते हुए देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि उन्हें आप किसी तरह से सहायता पहुंचाना चाह रहे हैं.

Sapno ka vigyan : कई बार हम दिन भर में जो बातचीत करते हैं, उससे जुड़ी चीजें सपने में जरूर देखते हैं. कई बार हम कुछ सपने बुरे भी देख लेते हैं जिसके कारण रात में नींद टूट जाती है. आज हम इस लेख में पैसे का लेन-देन सपने में देखने का क्या मतलब होता है, उसके बारे में बताने वाले हैं. ताकि आप ऐसा कुछ देखते हैं तो आपको उसका अर्थ (meaning of dream) पता रहे, तो आइए जानते हैं इसका मतलब.

सपने में मां को पैसे देने का क्या है मतलब

1- अगर आप सपने में पैसे का लेन देने करते हैं, तो इसका मतलब आपको आगे पैसे की जरूरत पड़ सकती है या आप किसी से सहायता मांग सकते हैं पैसे को लेकर. इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आपने किसी से पैसे लिए हैं और उसे लौटाने हैं.

Astrologer ने बताया सरसों के तेल से जुड़ा ये उपाय, कुंडली में एक साथ तीन ग्रह होंगे मजबूत

2- अगर आप सपने में मां को पैसे देते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब होता है कि उन्हें आप किसी तरह से सहायता पहुंचाना चाह रहे हैं या फिर वो आपसे किसी तरह की मदद मांग रहे हैं. वहीं, आप अगर सपने में किसी को पैसे दे रहे हैं तो इसका मतलब आप संतुष्ट हैं जीवन से जो कुछ भी कर रहे हैं.

3- वहीं, आप सपने में मां को पैसे दे रही हैं, लेकिन वो मना कर रही हैं तो इसका मतलब आपके जीवन में किसी तरह की समस्या आने वाली है. आप सपने में किसी को पैसे दे रही हैं तो इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आप आगे बढ़ने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सिंगिंग स्किल की तारीफ करने पर Parineeti Chopra ने पैपराजी को कहा Thank You

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Faith, Dream Science, सपने में मां को पैसे देने का क्या है मतलब, Sapno Ka Vigyan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com