विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से कहा, भारत से विदेशी, व्यापारिक संबंध खत्‍म करें

हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से कहा, भारत से विदेशी, व्यापारिक संबंध खत्‍म करें
लश्करे तैयबा प्रमुख हाफिज सईद (फाइल फोटो)
लाहौर: आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने शनिवार को पाकिस्तान सरकार से मांग की कि हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के मद्देनजर वह भारत के साथ विदेशी और व्यापारिक संबंधों पर तत्काल रोक लगा दे।

हाफिज ने यहां चाउबुर्जी स्थित जमात उद दावा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें भारत के साथ आलू और प्याज का व्यापार नहीं चाहिए।’’ लश्करे तैयबा संस्थापक ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को भारत से अपने उच्चायुक्त वापस बुला लेने चाहिए और उसके उच्चायुक्त को इस्लामाबाद से निष्कासित कर देना चाहिए।’’ उसने यह दावा किया कि पाकिस्तान कश्मीरियों का समर्थक है और यह भाव कश्मीरियों को बढ़ावा देगा।

सईद के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। उसने कहा, ‘‘पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए क्योंकि कश्मीर में व्यक्तियों के मारे जाने से पाकिस्तान के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाफिज सईद, पाकिस्‍तान सरकार, भारत से सबंध, व्‍यापारिक सबंध, बुरहान वानी, लश्करे तैयबा, Hafiz Saeed, Pakistna Government, Relations With India, Burhan Wani, Lashkar Chief
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com