बैंकॉक:
थाई पुलिस ने उस व्यक्ति का स्केच जारी कर दिया है, जिस पर सोमवार को बैंकॉक के मंदिर में हुआ विस्फोट करने का संदेह है, जिसमें 22 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले जारी की गई सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट से कुछ ही पल पहले इस व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश करते देखा गया था।
शहर के कमर्शियल इलाके में बने इस शानदार मंदिर के निकट लगे कैमरों से लिए गए वीडियो में यह व्यक्ति सोमवार को चटक पीले रंग की टी-शर्ट तथा शॉर्ट पहने हुए घुसता और वहां जाकर बैठता दिखा था, और उस वक्त उसकी पीठ पर बैकपैक भी लदा था।
कुछ ही देर बाद उसने पीठ से बैकपैक उतार दिया और हाथ में सिर्फ एक नीले रंग का प्लास्टिक का बना थैला व मोबाइल फोन लिए बाहर आ गया। बैकपैक मंदिर की फैन्स (fence) के साथ रखा गया था, जहां भगवान ब्रह्मा की तस्वीरें लेने के लिए पर्यटक जमा होते हैं।
एक अलग कोण से ली गई फुटेज में बिखरे काले बालों वाला यह व्यक्ति मंदिर से निकलकर कुछ ही दूरी पर ग्रैंड हयात एरावान होटल की ओर जाता दिखा। वीडियो के मुताबिक उस वक्त शाम 6:40 बजे के तुरंत बाद का समय था।
मंदिर में बम सोमवार को रश ऑवर के दौरान उस वक्त फटा था, जब पर्यटक पूजा कर रहे थे, और दफ्तरों में काम करने वाले लोग घरों की तरफ लौट रहे थे। शाम सात बजे से कुछ ही पल पहले विस्फोट हुआ, और तुरंत हंगामा बरपा हो गया। हमले की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, और सैन्य सरकार के मुताबिक उन्होंने फिलहाल किसी भी संगठन को शक के दायरे से बाहर नहीं किया है।
शहर के कमर्शियल इलाके में बने इस शानदार मंदिर के निकट लगे कैमरों से लिए गए वीडियो में यह व्यक्ति सोमवार को चटक पीले रंग की टी-शर्ट तथा शॉर्ट पहने हुए घुसता और वहां जाकर बैठता दिखा था, और उस वक्त उसकी पीठ पर बैकपैक भी लदा था।
कुछ ही देर बाद उसने पीठ से बैकपैक उतार दिया और हाथ में सिर्फ एक नीले रंग का प्लास्टिक का बना थैला व मोबाइल फोन लिए बाहर आ गया। बैकपैक मंदिर की फैन्स (fence) के साथ रखा गया था, जहां भगवान ब्रह्मा की तस्वीरें लेने के लिए पर्यटक जमा होते हैं।
एक अलग कोण से ली गई फुटेज में बिखरे काले बालों वाला यह व्यक्ति मंदिर से निकलकर कुछ ही दूरी पर ग्रैंड हयात एरावान होटल की ओर जाता दिखा। वीडियो के मुताबिक उस वक्त शाम 6:40 बजे के तुरंत बाद का समय था।
मंदिर में बम सोमवार को रश ऑवर के दौरान उस वक्त फटा था, जब पर्यटक पूजा कर रहे थे, और दफ्तरों में काम करने वाले लोग घरों की तरफ लौट रहे थे। शाम सात बजे से कुछ ही पल पहले विस्फोट हुआ, और तुरंत हंगामा बरपा हो गया। हमले की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, और सैन्य सरकार के मुताबिक उन्होंने फिलहाल किसी भी संगठन को शक के दायरे से बाहर नहीं किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं