विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2019

सुषमा स्वराज के निधन पर US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने यूं किया उन्हें याद, कहा- उन्हें जानना सम्मान की बात

Sushma Swaraj Death: स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार रात को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहांत हो गया. वह 67 वर्ष की थीं.

सुषमा स्वराज के निधन पर US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने यूं किया उन्हें याद, कहा- उन्हें जानना सम्मान की बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार एवं उनकी बेटी इवांका ट्रंप.
वाशिंगटन:

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार एवं उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने कहा है कि पूर्व विदेश मंत्री भारत और दुनियाभर में महिलाओं की ‘चैम्पियन' थीं. स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार रात को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहांत हो गया. वह 67 वर्ष की थीं.

इवांका ट्रंप ने बुधवार दोपहर ट्वीट किया, ‘पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के देहांत से भारत ने एक स्नेही और समर्पित नेता तथा जनसेवक खो दिया.' उन्होंने कहा, ‘सुषमा स्वराज भारत और दुनियाभर में महिलाओं के लिए चैंपियन थीं और उन्हें जानना सम्मान की बात है.' इवांका ट्रंप ने महिलाओं समेत कई मुद्दों को लेकर स्वराज से मुलाकात की थीं. 

सुषमा स्वराज और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बीच शेरो-शायरी का वो दौर, जिंदगी और मौत के...देखें- VIDEO

वहीं, विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, ‘मेरी मित्र और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं.' उन्होंने ट्वीट किया, ‘वह एक मजबूत साझेदार थीं जो हमारी इस राय से इत्तेफाक रखतीं थी कि एक अधिक लोकतांत्रिक विश्व अधिक शांतिपूर्ण होता है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं.'

राजनाथ सिंह ने दिया सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को कंधा, तो रो पड़े लालकृष्ण आडवाणी, देखें- VIDEO

वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर अमेरिका, चीन, बांग्लादेश, ईरान और सिंगापुर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया तथा विश्व के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने में उनकी अहम भूमिका को याद किया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके देश ने एक ‘अच्छा मित्र' खो दिया है. 

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘जब वह मंत्रालय संभाल रहीं थीं तो मेरी उनसे कई सार्थक चर्चाएं हुई थीं. उनके असामयिक निधन से मैं दुखी हूं.'

पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी ने नम आंखों से कुछ ऐसे दी सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, "श्रीमती सुषमा स्वराज भारत की वरिष्ठ राजनीतिक नेता थीं.' उन्होंने कहा, 'चीन श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है.'

अलविदा सुषमा स्‍वराज! राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, PM मोदी सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद

संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक ‘‘असाधारण'' महिला और नेता बताया, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया. एस्पिनोसा ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं, एक असाधारण महिला एवं नेता, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया. मुझे भारत यात्रा के दौरान उनसे मिलने का मौका मिला और मैं हमेशा उन्हें याद करूंगी.''

सुषमा स्वराज के वो 5 बड़े काम, जिसने दिलाई उन्हें अलग पहचान

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट करते हुए बुधवार को कहा कि क्षेत्रीय नीति के उद्देश्यों को हासिल करने की उनकी कोशिशों का यहां के लोगों पर लंबे समय तक प्रभाव रहेगा. विक्रमसिंघे ने भारत के प्रधानमंत्री को भेजे एक शोक संदेश में यह कहा. उन्होंने कहा कि स्वराज के विदेश मंत्री रहने के दौरान दोनों देशों के बीच मित्रता ने नये मुकाम हासिल किए. विक्रमसिंघे ने कहा, ‘मैंने हमेशा ही स्वराज को श्रीलंका के सच्चे मित्र, पड़ोसी और रिश्तेदार के रूप में जाना, जिनका एक आकर्षक व्यक्तित्व था.'

पाकिस्तान की जेल से इस इंजीनियर को बाहर निकाल लाईं थीं सुषमा, बोला- मैंने अपनी ‘दूसरी मां' को खो दिया

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ‘जोशीली मित्रता' को याद किया और कहा कि उन्होंने विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया और भारतीय नागरिकों के लिए अथक लड़ाई लड़ी. वरिष्ठ भाजपा नेता के निधन पर शोक जताते हुए बालकृष्णन ने ट्वीट किया, ‘मैं कई बार उनसे मिला और हमेशा उनकी जोशीली मित्रता और विवेकपूर्ण सलाह को याद करूंगा. उनके जाने से हमारा दिल टूट गया है.'

कभी प्रधानमंत्री पद के लिए बाल ठाकरे की पहली पसंद थीं सुषमा स्वराज, शिवसेना सांसद ने सुनाया किस्सा

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: BJP की ही रहीं सुषमा, कभी केंद्र तो कभी हाशिये पर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com