विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2012

शिंदे-मलिक की मुलाकात आज, मुंबई हमले पर हो सकती है चर्चा

शिंदे-मलिक की मुलाकात आज, मुंबई हमले पर हो सकती है चर्चा
माले: केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे दक्षेस देशों के गृहमंत्रियों के सम्मेलन से इतर अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मलिक के साथ अपनी पहली प्रत्यक्ष वार्ता में शिंदे उनसे कह सकते हैं कि वह मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं की आवाज के नमूने मुहैया कराने के साथ उन्हें जल्द न्याय की जद में लाएं तथा भारत में घुसपैठ की जांच करें एवं सीमावर्ती इलाके में आतंकवादी ढांचे को खत्म करें।

दरअसल, दक्षेस गृहमंत्रियों के पांचवें सम्मेलन में शिरकत करने के लिए शिंदे सोमवार को मालदीव पहुंचे। इस सम्मेलन में आतंकवाद, समुद्री सुरक्षा एवं समुद्री डकैती, मादक पदाथरें की तस्करी से निपटने तथा आपराधिक मामलों के परस्पर सहयोग पर चर्चा हो सकती है।

दक्षिण एशिया में साइबर अपराध और महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी जैसे मुद्दे भी बातचीत के एजेंडे में शामिल हैं। हाल ही में गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले शिंदे एक बड़े शिष्टमंडल के साथ यहां पहुंचे हैं। वह यहां के बांदोस आईलैंड रिजार्ट में होने वाले तीन दिनों के सम्मेलन में शामिल होंगे। उनके साथ गृहसचिव आरके सिंह भी आए हैं।

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक भारतीय गृहमंत्री के पहुंचने से ठीक पहले यहां पहुंचे। यह मलिक के साथ शिंदे की पहली प्रत्यक्ष वार्ता होगी।

दक्षेस गृहमंत्रियों का पहला सम्मेलन साल 2006 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुआ था। दक्षेस में भारत के अलावा पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, मालदीव और अफगानिस्तान शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sushil Kumar Shinde, Rehman Malik, Sushil Shinde Meets Malik, सुशील कुमार शिंदे, रहमान मलिक, मलिक से मिलेंगे सुशील शिंदे